एसडीओपी कार्यालय को अन्य स्थान पर बनाने पर हुई चर्चा

Post by: Rohit Nage

Discussion was held on making SDOP office at another place

इटारसी। मप्र पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने सिटी थाने का निरीक्षण किया। थाना परिसर में मौजूद एसडीओपी कार्यालय (SDOP Office) को नये स्थान पर शिफ्ट करने को लेकर स्थान विधायक श्री शर्मा ने देखा और एडिशनल एसपी आशुतोष प्रताप सिंह (Additional SP Ashutosh Pratap Singh) से चर्चा की।

न्यास कालोनी (Nyas Colony) की सडक़ को शहर की मुख्य सडक़ से सीधे जोडऩे के लिये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सीतासरन शर्मा ने एक बार दोबारा प्रयास शुरू कर दिया है। सीधे सडक़ जुडऩे में एसडीओपी कार्यालय बाधा उत्पन्न कर रहा है।

आज विधायक श्री शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), भाजपा नेता भरत वर्मा (Bharat Verma), नगर भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे (Rahul Chaure), नगरपालिका सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) के साथ आज सिटी थाने पहुंचे। इस दौरान एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan), टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!