शिक्षकों की समस्याओं पर अधिकारियों से चर्चा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ(Madhya Pradesh Teachers Association) जिला होशंगाबाद द्वारा शिक्षकों(Teachers) की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री(CM) एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा तथा शिक्षकों के प्रकरणों और देयक बिलों(Bills payable) के सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर मप्र शिक्षक संघ के संभागीय सचिव नवीन पटेल(Divisional Secretary Naveen Patel), जिला सचिव राम प्रसाद पटेल(District Secretary Ram Prasad Patel) द्वारा संकुल केंद्र शासकीय उमा विद्यालय सांगाखेड़ा, शासकीय उमा विद्यालय इटारसी, शासकीय कृषि उमा विद्यालय पवारखेड़ा एवं शासकीय उमा विद्यालय सेमरी हरचंद के प्राचार्य एवं स्टाफ के उपस्थित शिक्षकों, मप्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई, उसके आधार पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद शीला चौहान व सोहागपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीलाल रघुवंशी से शिक्षकों के प्रकरणों एवं देयक बिलों व अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की।

बीईओ होशंगाबाद के लिपिक नीलेश बाऊसिया द्वारा एक सप्ताह में लंबित प्रकरणों का हल कर देने व बिलों का भुगतान का आश्वासन दिया था। किंतु 15 दिन बीतने के बाद भी कम से कम एक संकुल केंद्र के लगभग 35 बिलों के भुगतान देयक लंबित है, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों के बिल भी है, जो विगत दो-तीन माह से लंबित है।

सोहागपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया किब्लाक स्तर पर कोई भी देयक या अन्य प्रकरण लंबित नहीं है। जबकि विकासखंड के अन्य संकुलों केन्द्रों से शिक्षकों के अन्य देयक व प्रकरण संकुलों व्दारा प्राप्त नहीं होने के कारण 100 से अधिक प्रकरण लंबित है। संकुल केंद्र सेमरी हरचंद के शिक्षक जिला उपाध्यक्ष सीएल पटेल तहसील, अध्यक्ष एसआर पटेल व तहसील सचिव मालक पटेल, संभागीय सचिव नवीन पटेल एवं जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला सचिव राम प्रसाद पटेल व जिला कोषाध्यक्ष श्रीकांत सैनी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!