किसानों से संबंधित समस्या पर अधिकारियों से चर्चा

किसानों से संबंधित समस्या पर अधिकारियों से चर्चा

होशंगाबाद। किसानों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (Rashtriya Kisan Mazdoor Sangh) होशंगाबाद के प्रतिनिधि मंडल की बैठक विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों के साथ जिला पंचायत सीईओ मनोज सरेआम (District Panchayat CEO Manoj Sreyam) की मध्यस्थता में जिला पंचायत सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में विभागों की ओर से जिला पंचायत सीईओ मनोज सरेआम, कृषि उपसंचालक जितेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक सीईओ आरके दुबे, नहर विभाग से राजश्री कटारे, अनिल तुतुवाय उपसंचालक सहायक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संचालक योगेंद्र सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने विभिन्न विभागों से संबंधित किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की जिसमें समर्थन मूल्य पर गेहूं पंजीयन में कौलीधारी किसानों को आ रही समस्या जिसमें 5 हेक्टेयर से अधिक भूमि का पंजीयन पोर्टल में नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। संगठन की मांग अनुसार जिले के गेहूं खरीदी केंद्रों को यथावत रखा जाएगा एवं अतिरिक्त सोमालवाड़ा गेहूं खरीदी केंद्र प्रारंभ किया जाएगा। किसानों के द्वारा एसएलआर सीमांकन के आवेदन में सीमांकन की सामग्री ले जाने के लिए परिवहन किसानों को देना पड़ता था। जिसे राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की बैठक में स्पष्ट रूप से अधिकारियों ने कहा कि आगे से परिवहन का खर्च विभाग वहन करेगा। हार्वेस्टर एवं भूसा मशीन की पंजीयन में आ रही समस्याओं को लेकर समय पर किसानों की फसलें न तो कट पाती हैं और ना ही भूसा बन पाता है, इसको लेकर संगठन की मांग के अनुसार इस वर्ष हार्वेस्टर एवं भूसा मशीन की पंजीयन नहीं किए जाएंगे।

आगजनी की समस्या के कारण विगत वर्षों में गेहूं कटाई के समय संपूर्ण लाइट को 1 माह के लिए बंद कर दिया जाता था जिससे किसानों की मूंग की फसल की बोनी लेट हो जाती थी, फसल लेट होने से बरसात में मूंग की फसल सड़ जाती थी। संगठन की मांग के अनुसार इस वर्ष गेहूं कटाई सीजन में रात्रि में किसानों को लाइट दी जाएगी। जिसके कारण किसानों की मूंग की फसल समय पर बनी की जा सके। रजिस्ट्री के पश्चात किसानों को केस लगा कर विक्रेता के एफिडेविट करवाना पड़ता था जिसके लिए बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब सीधे रजिस्ट्रार कार्यालय से तहसील कार्यालय रजिस्ट्री ट्रांसफर होगी जिसमें ओरिजिनल कागज दिखाकर नामांतरण कर दिया जाएगा किसानों को अलग से केस लगाने की आवश्यकता नहीं है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के द्वारा विद्युत समस्या को देखते हुए चौतलाए में नवीन सभी स्टेशन बनवाने की मांग की गई। जिसमें विभाग के द्वारा इसका प्रस्ताव भेज दिया है। स्वीकृत होने के बाद शीघ्र ही इसका काम प्रारंभ हो जाएगा।
बैठक में नीतिराज सिंह पटैल, दिनेश मीना, नरेंद्र कुमार यादव, प्रदीप गौर, गणेश कुमार गौर, मनोज कुमार यादव, उमाशंकर यादव, सुधीर कुमार गौर, ठाकुर भवानी सिंह, नितिन पटेल, विजय मालवीय, बद्री प्रसाद यादव, विनय कुमार यादव, राजेंद्र गौर, राजकुमार राय, अनिल चौबे, दिनेश गौर सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!