- ˜- मंदिर विस्थापन के लिए केसला बाजार बना छावनी
- – हनुमान मंदिर परिसर को बेरीकेडिंग करके बंद किया
- – प्रशासन ने पूजा-आरती के बाद मूर्तियां हटाना प्रारंभ किया
- – केसला मुख्य मार्ग के बाजार की सभी दुकानें बंद करायी
इटारसी। ब्लॉक मुख्यालय केसला में बहुचर्चित हनुमान मंदिर के विस्थापन का काम आज सुबह से प्रारंभ कर दिया है। इससे पूर्व कल रात से ही प्रशासन ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। मंदिर परिसर को बेरीकेडिंग करके बंद कर दिया है।
मंदिर के आसपास प्रशासन की दो दर्जन से अधिक वाहन खड़े हैं। एसडीएम, एडिशनल एसपी, तहसीलदार सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। खास बात यह है कि मंदिर हटाने का विरोध करने कोई नहीं आया। केसला के हनुमान मंदिर के विस्थापन के पूर्व नये मंदिर के निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग लेकर मंदिर समिति ने जितना भी विरोध किया था, आज ऐसा कोई विरोध सामने नहीं आया।
यहां तक कि हिन्दूवादी संगठन जो मंदिर समिति को भरोसा दिला रहे थे, वे भी आज केसला में नहीं पहुंचे। प्रशासन ने सुबह 8 बजे से विस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। केसला के बाजार में अफसरों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, समिति का कोई सदस्य भी सामने नहीं आया है। प्रशासन ने ही पूजा-पाठ प्रारंभ कराया और मूर्तियां हटाना प्रारंभ कर दिया है। इससे पूर्व आज सुबह से ही मार्केट बंद रहा, किसी ने दुकानें नहीं खोली हैं। प्रशासन ने फूलों से सजे वाहन में मूर्तियों का विस्थापन प्रारंभ कर दिया है।