मकान को लेकर दो पक्षों में विवाद

मकान को लेकर दो पक्षों में विवाद

इटारसी। सोनासांवरी नाका स्थित एक मकान के कब्जे को लेकर लंबे समय से मामला न्यायालय में विचाराधीन था। शुक्रवार की शाम अचानक एक पक्ष ने पहुंचकर खपरैल और मिट्टी के मकान को तोड़ दिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद डायल 100 सहित भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुंची। जहां गहमागहमी बढऩे के कारण पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन जब मामला दस्तावेजों का उलझता दिखा तो दोनों पक्षों को मयदस्तावेज थाने बुलाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला मकान के कब्जे को लेकर है, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष का मकान बेच चुका था, लेकिन बेचने के बाद कब्जा नहीं छोड़ रहा था जिसका प्रकरण न्यायालय में लंबित था। सूत्र बताते हैं कि न्यायालय ने उक्त मकान को खरीदने वाले के पक्ष में अपना फैसला दिया है। जिसे लेकर उक्त पक्ष मकान पर कब्जा करने पहुंचे, लेकिन जब कब्जा नहीं मिला तो उस पक्ष के लोगों ने मकान में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। मकान की मिट्टी की दीवार और खपरे को तोड़ते हुए दूसरे मकान तक में तोडफ़ोड़ कर दी। मामले को बढ़ता देख दूसरे पक्ष ने इसकी सूचना डायल 100 को दी, जिसके बाद वहां भारी सं या में पुलिस बल वहां पहुंचा और मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों से मकान से संबंधित कागजात लेकर थाने आने की हिदायत दी। खबर लिखे जाने तक दोनों. पक्ष दस्तावेज लेकर थाने नहीं पहुंचे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!