इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर होने वाले वेंडरों के विवाद नगर के भीतर अपराध बढ़ा रहे हैं, यह बात कई वर्षों से देखने को मिल रही है। पूर्व में ऐसे मामलों में कई कत्ल हो चुके हैं और बीती रात फिर एक कत्ल हो गया। ताजा मामला नाला मोहल्ला क्षेत्र का है, जहां शुभम (Shubham) उर्फ शिवू आसरे (Shivu Asare), नईम (Naeem), टीपू सुल्तान (Tipu Sultan), शेख रहीम (Sheikh Rahim) उर्फ कोटा ने 26 वर्ष के युवक योगेश मेहरा (Yogesh Mehra) की धारदार हथियार से हमला कर जान ले ली है।
पुलिस ने जितेन्द्र (Jitendra) पिता हरिदास मेहरा (Haridas Mehra) 36 वर्ष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच नाला मोहल्ला में छात्रावास के पास एक युवक नाली में पड़ा मिला था। घटना चिश्तिया आटा चक्की के पास की बतायी जा रही है। किसी ने डायल-100 को सूचना दी और वहां से पुलिस को जानकारी मिली तो टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) बल के साथ पहुंचे। युवक की जांघ में धारदार हथियार के निशान हैं और अधिक रक्त बह जाने से मौत होना माना जा रहा है।
टीआई के अनुसार शरीर पर और कहीं जख्मों के निशान नहीं हैं। पुलिस के पहुंचने के बाद ही युवक योगेश पिता हरिदास मेहरा 26 वर्ष को अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि रक्त अधिक बह जाने से उसकी मौत हुई है। वह करीब एक घंटे घायल अवस्था में नाली में पड़ा रहा था और अधिक ब्लीडिंग हो गयी। पुलिस को सूचना मिली है कि आरोपियों और योगेश का लॉक डाउन के समय से वेंडरी का कोई विवाद चल रहा था, संभवत: यह घटना उसी की परिणिति है।