- – पुलिस थानों के परिसीमन में बम्हनगांव आया इटारसी थाने में
- – पथरोटा, केसला, रामपुर, तवानगर के कई गांव इधर से उधर
इटारसी। जिले के पुलिस थानों की गांवों से दूरियां घटी हैं। नये परिसीमन में जो गांव थानों से दूर थे, उनको समीप के थानों से जोड़ा है। नर्मदापुरम जिले के सभी अनुविभागों के थानों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया है और मप्र राजपत्र में इसकी अधिसूचना भी जारी हो गयी है। नये परिसीमन के बाद इटारसी अनुविभाग के ग्राम नांदनेर, कांदईकलॉ और बम्हनगांव को थाना पथरोटा से हटा दिया है। नांदनेर और कांदईकाल अब थाना रामपुर और बम्हनगांव को इटारसी थाने में मिला दिया है।
इसी तरह से सिलारी, चिल्लई, कोठा, सोनतलाई, गजपुर, रूपापुर, धोबीखापा, बेलावाड़ा कैंप और ग्राम टपरिया को थाना तवानगर से रामपुर गुर्रा, ग्राम चाटुआ को थाना केसला से थाना रामपुर गुर्रा की सीमा में किया है। ग्राम अमझिरा (चंदखार) अब थाना केसला से थाना तवानगर की सीमा में आएगा। अनुविभाग सिवनी मालवा के अंतर्गत अब तक शिवपुर थाना सीमा के गांव गांगिया, चौकीगंवा और भैरोपुर को सिवनी मालवा में तथा डोलरिया के बघवाड़ा को भी सिवनी मालवा में मिलाया है।
पिपरिया अनुविभाग के महाराजगंज और नयागांव को स्टेशनरोड पिपरिया से बनखेड़ी, कन्हवार, सिंगोड़ी और सिंघोड़ा को बनखेड़ी से पिपरिया, ग्राम टडा, बांसखेड़ा, खैरीखुर्द और अलीवाड़ा को स्टेशनरोड पिपरिया से पिपरिया, अनुविभाग नर्मदापुरम के वार्ड 16 तिवारी कालोनी, वार्ड 17 शांतिनगर, नर्मदानगर, शांतिनगर, तवा कालोनी, वार्ड 18 शिव कालोनी, समृद्धि नगर, निर्मल होम्स, हिव्यू होम्स, ईशान परिसर, तुलसीधाम और राजेन्द्र विहार को थाना कोतवाली से थाना देहात में शामिल किया है।
इसी तरह से ग्राम तालनगरी और पालनपुर को थाना डोलरिया से थाना देहात में शामिल किया है। अनुविभाग सोहागपुर के ग्राम गुलौन, ग्राम गोल, ग्राम गुलोन, ग्राम मेघली, ग्राम बम्होरीकलॉ को माखननगर से सेमरी हरचंद में शामिल किया गया है।