इटारसी। पुरानी इटारसी के वार्ड 3 से 7 तक में आबादी भूमि की समस्या का निदान होने के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां के निवासियों को आगे की कार्रवाई कराने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है। आज इन वार्ड के लोगों को पार्टी कार्यकर्ताओं ने निशुल्क आवेदन (free application) पत्रों का वितरण किया है। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा (Bharatiya Janata Party Backward Classes Front) के जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी (Jai Kishore Choudhary) ने बताया कि पुरानी इटारसी में वार्ड नंबर 3,4,5,6,7 में लगभग 2500 मकान मालिक ऐसे हैं कि जो मकान बना कर रह तो रहे हैं लेकिन आबादी की जगह होने के बाद भी उनके नाम सरकारी रिकार्ड में दर्ज नहीं है। इस कारण से वार्डवासी प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य किसी तरह का लाभ भी नहीं ले पा रहे थे। राजस्व रिकार्ड में उनका नाम दर्ज ही नहीं था केवल आबादी की भूमि ही दर्ज थी। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के प्रयासों से वार्ड वासियों को उनका अधिकार प्राप्त होगा। इसी तारतम्य में आज भारतीय जनता पार्टी मंडल पुरानी इटारसी ने वार्ड वासियों को निशुल्क फार्म बांटे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, नगर मंत्री प्रशांत मनवारे, रुपेश शर्मा, गौरव कोरी, अंकित चौधरीएवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।