इटारसी। ग्रीष्मकालीन अवकाश पर जाने से पहले शिक्षा से कोई वंचित ना रहे, इस भावना से प्रेरित होकर प्रज्ञान स्कूल के छात्रों व शिक्षकों द्वारा आदिवासी क्षेत्रों के मानागांव, झालेई, साकेत एवं अन्य विस्थापित आदिवासी ग्रामों में पाठ्य सामग्री वितरित की।
सभी छात्र छात्राओं द्वारा पाठ्य पुस्तक, कॉपी, पेन, पेंसिल, कंपास, कलर पेंसिल, ड्राइंग बुक्स आदि एकत्र कर स्वयं इन्हें सुंदर तरीके से पैक करके इन क्षेत्रों में वितरित की। साथ ही आर्य नगर सरस्वती शिशु मंदिर में प्राचार्य श्री मिश्रा को भी पाठ्य सामग्री सौंपी, जिससे वे छात्र भी वंचित ना रहे जो इन्हें नहीं ले सकते। इस कार्य में प्रज्ञान परिवार के स्टाफ़, छात्रों व श्रीमती प्रमिला द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा।