गांवों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितलाभ वितरित किये

इटारसी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आज ग्राम खापा, घोघरी, कोठा विकासखंड केसला में जन समस्या विवरण शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने हितलाभ वितरित किये।
संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को भाजपा सरकार द्वारा शिविर लगाकर हितग्राहियों को दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाकर उन्हें आनंद और संतुष्टि की अनुभूति कराना है। इसे जनकल्याण का सबसे बड़ा अभियान बनाएं विधायक श्री सिंह ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। पहले शिविर में जो आवेदन प्राप्त हों, उनका परीक्षण करके दूसरे शिविर में स्वीकृति प्रदान किया जाए।
पोर्टल पर निराकरण की स्थिति की जानकारी भी दें। शिविरों में आमजन को यह मार्गदर्शन भी दिया जाए कि वे किस तरह योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों के सम्मान से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं है। भाजपा सरकार ने यह तय किया है कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ विकसित किए जाएंगे। इन पथ के दोनों ओर बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण एवं उन्नति के लिए संचालित योजनाओं, महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारियाँ प्रदर्शित की जाएंगी।
शिविर में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति और लाड़ली लक्ष्मी में स्वीकृति जारी करना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता, प्रधानमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण, छह वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तजन के लिए सहायता अनुदान, राष्ट्रीय परिवार सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड और मुख्यमंत्री निरूशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, नामांतरण प्रकरणों का निराकरण, बँटवारा प्रकरणों का निराकरण, नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, अटल पेंशन, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, निरूशक्त छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना, जाति प्रमाण-पत्र, निरूशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, सीमांकन, मछुआ क्रेडिट कार्ड, दिव्यांग छात्रवृत्ति, नक्शा शुद्धिकरण और आहार अनुदान योजना में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कराया गया है।
कार्यक्रम में सीईओ केसला वंदना कैथल, वरिष्ठ नेता बहादुर चौधरी, उमेश पटेल मंडल प्रभारी, विनय यादव मंडल अध्यक्ष, शंभू पटेल विधायक प्रतिनिधि, आशा उईके जनपद सदस्य, रामफल पटेल, ओपी यादव, बंटी वर्मा, विकास पटेल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, अरुण मलैया, सोनू पाल, नन्नी बाई रामेश्वर सरपंच, छोटे भैया, नर्मदा, बंटी ठाकुर समस्त सरपंच गण, ग्रामवासी व हितग्राही उपस्थित थे।