
हितग्राहियों को शासन की योजना के लाभ वितरण किये
सिवनी मालवा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय लाइव प्रसारण एवं संबंधित हितग्राही को लाभ वितरण कार्यक्रम में लाभ पत्रों, प्रमाण पत्र, कार्डों का वितरण किया।
नगर पालिका सिवनी मालवा इस अभियान के तहत आयुष्मान योजना में शासन से प्राप्त सूची 2011 के अनुसार शेष सभी 2500- ढाई हजार कार्ड बनाकर 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कर नगर के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण करने पर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। इसी तरह लगभग 6230 हितग्राही को विभिन्न योजना अंतर्गत उनके लाभपत्रों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, नागरिक, बड़ी संख्या में मातृशक्ति, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
CATEGORIES Seoni Malwa News