आंगनवाड़ी के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये
इटारसी। आज न्यूयार्ड मेहरागांव ग्राम पंचायत की आंगनवाड़ी में छोटे बच्चों को गर्म कपड़े, बनियान, टी-शर्ट वितरण की गई।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अशोक साकल्ले ने बच्चों को इन सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में संजय असवार, जितेंद्र पैट्रिक साहू, विजय पद्माकर, संतोष मालवीय, गणेश गायकवाड़, श्री चौहान सहित एवं कई समाजिक महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।
CATEGORIES social activity