नारी जागृति मंच के स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

Post by: Rohit Nage

Distributed warm clothes to the needy on the foundation day of Nari Jagriti Manch
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। इटारसी के समाजसेवियों एवं किसान आदीवासी संगठन ने नारी जागृति मंच के स्थापना दिवस पर जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किये।

समाजसेवी ब्रजमोहन सोलंकी, रामचंद्र शर्मा, सौरभ दुबे, सोमेश, नारी जागृति मंच की संयोजिक विद्या मिश्रा, सुमन शर्मा, किसान आदिवासी संगठन के साथी कपिल खंडेलवार, रामबती बाई कासदे, बालाराम चौहान, शीला चौहान, हिना विल्सन झिरनापुरा, भरत, अनिल अखंडे व मातृभूमि सेवा संगठन के अखिलेश, संदीप खंडेलवार आदि ने इटारसी के सहयोगियों के साथ मिलकर ग्रामीणक्षेत्र के जरूरतमंदों को कपड़ों के वितरण का कार्य किया गया।

बारधा (ग्रामपंचायत डांडीवाडा के बडा मोहल्ला, चौहान मोहल्ला, अखण्डे मोहल्ला, बीरगुवारी व नयापुरा के पश्चात झिरनापुरा ग्रामपंचायत कालाआखर व नया जामुनडोल में जरूरतमंदों को मिलकर कपड़ा, बिस्किट व चाकलेट बांटा गया। इसके पूर्व 03 जनवरी को भी इसी टीम के साथ पुराना जामुनडोल, चारटेकरा कालोनी, नया जामुनडोल में भी जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण किया गया था।

error: Content is protected !!