
गरीब एवं जरूरतमंद परिवार को राशन किट का वितरण
केसला। कोरोना राहत कार्यक्रम के अंतर्गत आज 18 गांव में राशन किट वितरण कार्यक्रम का केसला जनपद पंचायत की सीईओ सुश्री वंदना कैथलआजीविका मिशन के शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र गुप्ता तथा प्रदान टीम के कोर्डिनेटर चंद्रशेखर की उपस्थिति में किया गया।इस कार्यक्रम में ऐसे परिवारों को चयनित किया जो कि एकल महिला, विकलांग सदस्य, भूमिहीन, अत्यंत गरीब परिवार की श्रेणी में आते हैं। इनका चयन महिला ग्राम संगठन के सदस्यों के अध्ययन से किया। इस राशन किट के लिए आर्थिक सहयोग बैंक ऑफ अमेरिका तथा क्रिप्टो रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा किया। इस कार्यक्रम में कुल 1200 राशन किट का वितरण विकासखंड केसला तथा शाहपुर विकासखंड में किया जाना है।
TAGS Hot News