जिले के 03 अपराधियों को किया जिला बदर

जिले के 03 अपराधियों को किया जिला बदर

होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत 3 प्रकरणों में आदेश पारित कर 3 अनावेदकों के विरूद्ध जिला होशंगाबाद एवं सीमावर्ती जिलों की सीमाओं से निष्कासन किये जाने के आदेश पारित किये हैं। तीनों को 6-6 माह के लिए निष्कासित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना होशंगाबाद अंतर्गत अनावेदक अस्सू उर्फ आशिक पिता इकबाल खान उम्र 30 वर्ष निवासी बालागंज होशंगाबाद, थाना बाबई अंतर्गत अनिल उर्फ कल्लू पिता रामभरोस उम्र 27 वर्ष निवासी नसीराबाद ढाना एवं थाना डोलरिया अंतर्गत जितेन्द्र उर्फ गोला पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी डोलरिया को आगामी 6 माह की अवधि के लिए निष्कासन करने के आदेश दिये हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: