इटारसी। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन आज शाम यहां पुरानी इटारसी स्थित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप मैना एवं संगठन मंत्री महेश धूरिया की उपस्थिति में किया गया।
संगठन में जिलाध्यक्ष पुनीत गौहर, उपाध्यक्ष मुकेश सारवान, महामंत्री विशाल डागर, संगठन मंत्री दिनेश कंडारे, मंत्री विमलेश बहोत्रा, नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष दीपक चौहान, महामंत्री विजेन्द्र राठौर, संगठन मंत्री मनोज मैना, प्रदेश प्रवक्ता यतीश बस्तवार और जिला प्रवक्ता योगेश भेरूआ को बनाया गया है।