जिला बालिका अंडर-16 क्रिकेट टीम का चयन 5 दिसंबर को

Poonam Soni

इटारसी। जिला स्तरीय अंडर 16 बालिका वर्ग क्रिकेट टीम का चयन रविवार 05 दिसंबर 21 को गुप्ता ग्राउंड स्टेडियम होशंगाबाद (Gupta Ground Stadium Hoshangabad) में होगा।
नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Narmada Puram Division Cricket Association) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए होशंगाबाद जिले की अंडर 16 गल्र्स टीम का चयन रविवार 05 दिसंबर 21 को सुबह 8 बजे से गुप्ता ग्राउंड स्टेडियम में होना है। इस चयन प्रक्रिया हेतु आयु सीमा 1 सितंबर 2005 के बाद तक रहेगी। आने वाले सभी प्रतिभागियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और मार्कशीट लाना है। सभी प्रतिभागियों को क्रिकेट की वाइट किट पर आना अनिवार्य है।
जिला क्रिकेट संघ होशंगाबाद के सचिव मनोहर विलथरिया (Secretary Manohar Wiltharia) ने बताया कि चयन प्रक्रिया में होशंगाबाद जिले के होशंगाबाद, इटारसी, सिवनी मालवा, बाबई, सोहागपुर, शोभापुर, पचमढ़ी, पिपरिया आदि सभी के बच्चे भाग ले सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!