इटारसी। शनिवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कलेक्टर सिंह ने 03 जनवरी से प्रारंभ बच्चों के टीकाकरण कार्य की तैयारी की समीक्षा की ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेश ने बैठक में बताया कि शुक्रवार को प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर संकुल प्राचार्यों की मेडिकल ऑफिसर के साथ 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन कार्य की कार्ययोजना तैयार कर ली है। सीएमएचओ ने बताया कि सोमवार 3 जनवरी को जिले के 148 हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 193 केन्द्रों में बच्चों को कोविड टीके लगायें जायेंगे तथा इस आयु वर्ग का टीकाकरण कार्य 10 दिवस में पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड़ (District Immunization Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि पोलियो खुराक अभियान 23 से 25 जनवरी तक किया जायेगा जिसमें जिले के लगभग 1,51,058 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जायेगी। कलेक्टर सिंह ने नये प्रसव केन्द्र की समीक्षा की तथा 15 जनवरी तक कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर नये प्रसव केन्द्र चालू करने के निर्देश दिये। साथ ही कोविड की जाॅच सैम्पलिंग प्रतिदिन 1000 करने के निर्देश भी दिये ।
बैठक में जिला महिला बाल विकास अधिकारी ललित डेहरिया, सिविल सर्जन डाॅ दिनेश दहलवार, अधीक्षक इटारसी डाॅ. आरके चौधरी, डाॅ. राजेश मीना बीएमओ डोलरिया, मीडिया प्रभारी सुनील साहू सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा अन्य विकासखण्डों के संस्था प्रभारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल रहे।