जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज ने लौह पुरुष सरदार पटेल को याद किया

Post by: Rohit Nage

District Kurmi Kshatriya community remembered Iron Man Sardar Patel
  • जयंती पर नर्मदा नदी के जल से न्यास कालोनी में स्थित प्रतिमा पर किया जलाभिषेक

इटारसी। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज ने देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनको याद किया। इस अवसर पर यहां न्यास कालोनी में स्थित पटेल सतरस्ते पर उनकी प्रतिमा का नर्मदा जल से अभिषेक किया गया। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

सामाजिक सदस्य नर्मदापुरम से नर्मदा जल लेकर आये और सतरस्ते पर पहुंचकर सरदार पटेल की प्रतिमा का जलाभिषेक किया। सरदार पटेल अमर रहे के नारे लगाये। समाज के तेजकुमार गौर ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और भारत के निर्माण में उनकी भूमिका को याद किया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, सुधीर गौर, रामकिशोर चौरे, पार्षद शिवकिशोर रावत, उमेश पटेल, संतोष पटेल, अरुण महाला, विजय बाबू चौधरी, चंद्रगोपाल मलैया, एसके पटेल, कालीचरण पटेल, चंचल पटेल, गिरधारी चौरे, पप्पू पटेल, रामशंकर पटेल, मनोज बड़कुर, मनोज चौरे, सरपंच बालेन्द्र पटेल सहित समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!