इटारसी। जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता नर्मदा नवरत्न 2023 का आयोजन 1 फरवरी को कविवर भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम भवन इटारसी में होने जा रहा है। प्रतियोगिता की ट्राफी का अनावरण आज 30 जनवरी को नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अटल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में किया।
उपरोक्त ट्राफी अनावरण समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष के साथ ही जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी, नगरपालिका के सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, बसंत चौहान भी बतौर अतिथि के रूप में मौजदू थे। सभी का स्वागत जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से मास्टर ट्रेनर ज्वेल एवं शशांक चुटीले ने किया। इस अवसर पर कुलदीप रघुवंशी, बेअंत सिंह, गौरव बडकुर, अंकित यादव, सचिन यादव, शानू मसीह, संजर बेग एवं बिक्की मेहरा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम संचालक ज्वेल ने बताया कि 1 लाख रुपए के नगद पुरस्कार वाली यह जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मध्यप्रदेश राज्य शरीर सौष्ठव संस्था उज्जैन के मार्गदर्शन में जिला एसोसिएशन नर्मदापुरम के तत्वावधान में 1 फरवरी को शाम 4 बजे से आयोजित होगी। जिसके ट्राफी अनावरण कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर शशांक चुटीले ने व्यक्त किया।