नर्मदापुरम। प्रदेश भर के साथ साथ जिले में अक्षय तृतीया 10 मई के अवसर पर होने वाले सामूहिक एवं निजी विवाह कार्यक्रमों में बाल विवाह रोकने के लिए संचालनालय महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देशानुसार नर्मदापुरम जिले में परियोजना स्तर एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिले में कहीं पर भी बाल विवाह होनें पर इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 07574-253009 है इसी के साथ उक्त सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर भी दी जा सकती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ने बताया है कि नगरीय एवं विकासखंड स्तर पर भी निम्नानुसार अधिकारियों को भी सूचित किया जा सकता है।
विकासखंड बनखेड़ी के लिए अनिल कुमार चौधरी प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास बनखेड़ी मो.नं 9588443053, 07574-228343, विकासखंड पिपरिया के लिए प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास बनखेड़ी अनिल कुमार चौधरी मो.नं 9588443053, 07574-224963, विकासखंड सोहागपुर के लिए परियोजना अधिकारी सोहागपुर जसिता तिग्गा मो.नं 9424437438, 07574-278144, विकासखंड माखननगर के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास माखननगर सुषमा चौरसिया मो.नं 7999584492, 07574-259349, विकासखंड नर्मदापुरम के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास नर्मदापुरम, ग्रामीण के लिए प्रमोद गौर, मो.नं 9893611099, 07574-254148, नगरीय क्षेत्र नर्मदापुरम शहरी के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास नर्मदापुरम शहरी प्रीति यादव, मो.नं 9893310130, 07574-250469, नगरीय क्षेत्र इटारसी के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास इटारसी दीप्ति शुक्ला प्रभारी मो.नं 7974144824, 07572-266434, विकासखंड केसला के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी केसला योगेश घाघरे मो.नं 8989150789, 07572-272272, विकासखंड सिवनी मालवा के लिए प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सिवनी मालवा रेखा यदुवंशी मो.नं 9754949402, 7574-225333 को सूचित किया जा सकता है। इन सब के अतिरिक्त ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालय, ग्राम पंचायत भवन, पुलिस चौकी में भी बाल विवाह की सूचना दी जा सकती है।