
जिला स्तरीय रोजगार मेला 26 फरवरी को
होशंगाबाद। जिला स्तरीय रोजगार मेले (Rojgar mela) का आयोजन 26 फरवरी 2021को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (NMV College Hoshangabad) में प्रातः 11:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी एबी खान (District Employment Officer AB Khan) ने बताया कि रोजगार मेले में जिला एवं प्रदेश के प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। कंपनियों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग एवं सेल्स, बी पी. ओ., बीमा, आई.टी.आई, ट्रेड इत्यादि पदों के लिए युवाओं का चयन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में चयन के लिए आवेदक/आवेदिका की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच तथा योग्यता 10 वीं से 12 वीं एवं स्नातक /स्नातकोत्तर आई.टी.आई होना आवश्यक है ।
TAGS District Employment Officer AB KhanDistrict level employment fairDistrict level employment fair on 26 FebruaryITI postRojgar Melarojgar mela 2021