नर्मदापुरम। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार (All World Gayatri Family Shantikunj Haridwar) के मार्गदर्शन में जिला समन्वय समिति नर्मदापुरम (Narmadapuram) द्वारा गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम में पांच दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। जिला समन्वयक अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि भोपाल (Bhopal) जोन प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. रमेशचंद्र अभिलाषी (Dr. Rameshchandra Abhilashi), धर्मेंद्र पाटीदार (Dharmendra Patidar) एवं सौरभ गुप्ता (Saurabh Gupta) ने गायत्री परिजनों को प्रशिक्षण दिया। डॉ अभिलाषी ने कार्यकर्ताओं की रीति-नीति एवं संगठन में कार्यकर्ताओं की भूमिका आदि महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
धर्मेंद्र पाटीदार ने मंत्रों के शुद्ध उच्चारण एवं लय आदि की जानकारी दी। सौरभ गुप्ता ने यज्ञों में संगीत एवं डफली वादन के माध्यम से संगीत के विभिन्न प्रज्ञा गीतों का अभ्यास कराया। जिले में जन्मशताब्दी वर्ष 2026 तक मात्र शक्ति संवर्धन यात्रा के अनुयाज में ग्राम ग्राम, गृह गृह गायत्री यज्ञ एवं दीप यज्ञ सहित विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में जिले से लगभग 55 परिजनों ने भाग लिया। जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सभी प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र डॉ अभिलाषी ने प्रदान किए।
इस अवसर पर कैलाश राय बनखेड़ी, रामेश्वर पटेल पिपरिया, प्रतिभा साहू सोहागपुर, महेश खंडेलवाल, अनंत श्रीवास्तव बाबई, कमल किशोर पाटीदार, लखन पटेल राजेश चौरे इटारसी, ओपी गौर, यूके सिंह, सुरेशचंद्र सराठे, तुलसीराम बावरिया, वरुणा सिंह, केशव मांगरोल, संध्या मांगरोल, सुशीला बाइसकर, सोनू राजपूत, बसंत मलैया, अशोक यादव नर्मदापुरम सहित अन्य सक्रिय कार्यकता उपस्थित थे। रामचंद्र गायकवाड व्यवस्थापक वेदमाता गायत्री ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार का विशेष सहयोग रहा।