जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 24 को

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

होशंगाबाद। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन 24 मार्च को शाम 4 बजे न्यू रेवासभाकक्ष कलेक्ट्रेट कार्यालय होशंगाबाद में होगा। बैठक में मार्च, अप्रैल एवं मई माह 2021 में होलीका दहन, धुरेड़ी, रंगपंचमी, गुड फ्राइडे, चेत्र अमावस्या/सोमती अमावस्या, गुड़ीपड़वा, नवरात्रि आरंभ, झूलेलाल जयंती, अंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती एवं ईद उल फितर आदि पर्वो के संबंध में जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चर्चा कर निर्णय लिए जावेंगे। सर्वसंबंधितो से अनुरोध किया गया है कि वे बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!