होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक काआयोजन 25 मार्च को अपरान्ह 4.30 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग ने बताया है कि बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत वर्ष 2021 में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, पीड़ितों को दी गई राहत एवं पुनर्वास सुविधा आदि की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सर्वसंबंधितों से अनुरोध किया है कि वे अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।