एमजीएम कॉलेज में जिला स्तरीय महिला पिट्टू खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Post by: Rohit Nage

District level women pittu sports competition organized in MGM College

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज जिला स्तरीय महिला पिट्टू खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. सुसन मनोहर, खेल अधिकारी संजीव कैथवास एवं पिट्टू एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी गोपाला मालवीय ने बलबुद्धि के दाता बजरंगबली के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने सभी टीम मैनेजर, राजकुमार पटवा, श्रीमती विमला कदम, अनूप साहू, राहुल सराठे, भारतीय चंदेल, श्रीमती स्नेहा दुबे, डॉ. संजय आर्य एवं खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि पिट्टू भारत का पारंपरिक खेल है। यह एक टीम का खेल है, खिलाडिय़ों में जितना अधिक तालमेल और सामंजस्य होगा खिलाड़ी उतना ही बेहतर प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करेंगे।

इस प्रतियोगिता में जिले से कुल 8 महाविद्यालय शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी, पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय नर्मदापुरम, शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम, शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी, आदर्श महाविद्यालय हरदा, स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा एवं शासकीय महाविद्यालय माखन नगर के खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता की। पहला सेमीफाइनल मुकाबला शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा के बीच हुआ जिसमें हरदा रोमांचक मुकाबले में एक अंक से विजयी रहा।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय नर्मदापुरम एवं शासकीय महाविद्यालय माखननगर के बीच हुआ जिसमें पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय ने फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल मुकाबला आदर्श महाविद्यालय हरदा एवं पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय, नर्मदापुरम के बीच खेला जिसमें पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय नर्मदापुरम ने एक तरफा मुकाबले में 95 अंक हासिल करते हुए आदर्श महाविद्यालय हरदा को हराया और फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। निर्णायक के रूप में अश्वनी मालवीय, अंश मालवीय, शरद मंडलोई, कपिल मालवीय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के चयन समिति के सदस्य डॉ. तरुण रावत, डॉ. मुकेश बिष्ट रहे। महाविद्यालय प्राचार्य ने विजय टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए टीम मैनेजर, टीम कोच और इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के खेल अधिकारी संजीव कैथवास और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन एवं रनिंग कमेंट्री डॉ. मनीष कुमार चौरे ने एवं तकनीकी सहयोग डॉ. दिनेश कुमार ने किया। दर्शक दीर्घा में खेल का आनंद लेते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अर्चना शर्मा, श्रीमती मीरा यादव एवं सभी प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!