होशंगाबाद। होशंगाबाद में पुराना देहात थाना पुलिस लाइन (Dehat Thana police line) में बनाए गए जिले के पहले जिला स्तरीय महिला थाना का गुरुवार 1 जुलाई को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Superintendent of Police Santosh Singh Gaur) द्वारा विधिवत पूजन एवं फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (ASP Awadhesh Pratap Singh) ने थाने का अवलोकन भी किया। उल्लेखनीय है कि महिला थाना में अब केवल महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकेंगी। महिला थाने की प्रभारी की जिम्मेदारी निरीक्षक सुरेखा निमोदा को सौंपी गई है। महिला थाना के शुभारंभ के अवसर पर एसडीओपी मंजू चौहान, डीएसपी महिला सेल आशुतोष पटेल, रक्षित निरीक्षक डी पी आर्य , थाना प्रभारी महिला थाना सुरेखा निमोदा उपस्थित रहें।