एमजीएम कॉलेज इटारसी में जिला स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हुई

Post by: Rohit Nage

District level women's football competition was held in MGM College, Itarsi.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता एवं खेल अधिकारी संजीव कैथवास के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालय ने सहभागिता की जिसमें पीएमश्री महाविद्यालय हरदा, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सोहागपुर, होम साइंस महाविद्यालय नर्मदापुरम, डिग्री कॉलेज हरदा की टीम शामिल हुई।

हरदा टीम के कोच राहुल सराठे, नर्मदापुरम होम साइंस कॉलेज से विमला कदम, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज सुहागपुर से हर्ष डोंगरे उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने टीम कोच और खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि सबसे अच्छा खिलाड़ी वह है जो खेल भावना से खेलते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है और निर्णय क्षमता को दुरुस्त करता है।

प्राचार्य द्वारा चयनित खिलाडिय़ों को संभागस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी ने महिला फुटबॉल खेल का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन और खिलाडिय़ों का चयन खेल अधिकारी संजीव कैथवास द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!