सिवनी मालवा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 (Three Tier Panchayat Election 2021-22) के तहत मतदान दलों को प्रशिक्षण के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स बीपी पठारिया (District Level Master Trainers BP Patharia) एवं एके यादव ने मास्टर ट्रेनर्स को जनपद सभा कक्ष सिवनी मालवा में प्रशिक्षण दिया।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद द्वारा नियुक्त तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचायत सिवनी मालवा द्वारा मतदान दलों का गठन किया जाएगा। दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा चार अन्य मतदान अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। सभी के कार्यों का पृथक-प्रथक निर्धारण किया है उसी आधार पर निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाएगा। पंच एवं सरपंच का निर्वाचन बैलेट पेपर से, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईवीएम मशीन से कराया जाएगा।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार से निर्वाचन प्रक्रिया ईवीएम मशीन निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रपत्र के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में सुनील सोनी सहायक प्राध्यापक, एसके झा सहायक प्राध्यापक, एसके अग्रवाल सहायक प्राध्यापक, केके यादव प्रभारी प्राचार्य, सुरेंद्र पाटिल प्रभारी प्राचार्य, प्रकाश व्यास उच्च माध्यमिक शिक्षक, मनित दुबे उच्च प्रभारी प्राचार्य, अविनाश श्रीवास्तव उच्च माध्यमिक शिक्षक, अशोक साहू प्रभारी प्राचार्य ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब यह मास्टर ट्रेनर्स मतदान दलों के अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।