जिला अधिकारी विभागीय कार्यों की नियमित सघन मॉनिटरिंग करें

जिला अधिकारी विभागीय कार्यों की नियमित सघन मॉनिटरिंग करें

आमजन से जुड़े प्रकरण किसी भी स्तर पर लंबित न रहें

होशंगाबाद। सभी जिला अधिकारी विभागीय कार्यों की नियमित सघन मॉनिटरिंग करें। आमजन से जुड़े प्रकरण किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने यह निर्देष समय सीमा की बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को दिये हैं। सोमवार 16 अगस्त को कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्प लाइन, समय सीमा, निर्माण कार्यों व योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें
सभी निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया कि वे जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों व सड़कों की मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। अधिकारी मौके पर रहकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखें। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निर्माण कार्यों व सड़क मरमत कार्य का निरीक्षण करें। लापरवाही के दशा में संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए।

रोजगार मूलक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें
17 अगस्त मंगलवार को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारियों की कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा की। उन्होंने रोजगार मेले में आए युवाओं को हितग्राही मूलक एवं रोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगो के पंजीयन के लिए मेले में अलग स्टाल बनाया जाए तथा उन्हें रोजगार मूलक व विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें।

शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण समाधान किया जाए
कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्प लाइन की विभागवार शिकायतों की समीक्षा कर उनका तत्परता से निराकरण करने के निर्देश अभी जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा की शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण समाधान किया जाए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए राजस्व, नगरपालिका, विद्युत, वित्त, स्वास्थ्य आदि विभागों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शीघ्र पूरा करें
कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय, इटारसी एवं पिपरिया अस्पताल में प्रगतिरत ऑक्सीजन प्लांट कार्य की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा उपार्जन, मिलावट से मुक्ति अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एडीएम आदित्य रिछारिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!