जिले की पुलिस ने पकड़ी करीब 21 हजार की अंग्रेजी, देसी और कच्ची शराब

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिले में शराब की खपत बहुत हो रही है। इनमें अंग्रेजी, देसी और कच्ची शराब शामिल है। शहरों के अलावा ये शराब ग्रामीण अंचलों में ज्यादा खपायी जा रही है। जाहिर है, गांव के लोग शराब के ज्यादा आदी होते जा रहे हैं। आबकारी (Excise) और पुलिस विभाग (Police Department) शराब विक्रेताओं के खिलाफ भी वैसी ही कार्रवाई करती है, जैसे सट्टे में बड़े खाईबाज को छोड़ एजेंटों को पकड़ा जाता है, ऐसे ही शराब (Liquor) का मुख्य सरगना इनके हाथ नहीं लगता है।

पुलिस से शराब के विरुद्ध कार्यवाई की मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने बालागंज से दो युवकों विवेक मेषकर तथा धर्मेन्द्र उर्फ नरेन्द्र मेषकर से क्रमश: 4.500 लीटर और 4.32 लीटर शराब जब्त की है। दोनों जगह से मिली शराब की कीमत साढ़े तीन-तीन हजार रुपए है। केसला (Kesla) पुलिस ने सहेली जोड़ से अखिलेश उत्तमचंद राठौर को पकड़कर 50 पाव देसी शराब जब्त की जिसकी कीमत 3500 रुपए बतायी गयी है। डोलरिया (Dolariya) पुलिस ने ग्राम गुनौरा के बस स्टैंड से अवधनारायण गौर से 18 पाव शराब जब्त की जिसकी कीमत 1260 रुपए है।

इसी तरह से पथरोटा (Pathrota) पुलिस ने रूद्र ढाबे के सामने बैंगनिया रोड से अजय राजपूत को पकड़कर 21 पाव देसी शराब जब्त की जिसकी कीमत 1260 रुपए बतायी गयी है। पिपरिया (Pipariya) पुलिस ने झालौन रोड गड़ाघाट से मनोज पटेल को पकड़ा और 12 पाव देसी शराब जब्त की जिसकी कीमत 2000 हजार रुपए बतायी गयी है। शिवपुर (Shivpur) पुलिस ने गंजाल नदी के पुल के पास से राजेन्द्र पिता रामाधार कीर निवासी नाहरकोला से 18 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 2340 रुपए है।

सिवनी मालवा (Seoni Malwa) पुलिस ने नर्मदा ढाबा के पास से संदीप पिता लखनलाल से 17 बीयर जब्त की जिसकी कीमत 3400 रुपए है। इसी तरह से राजस्थानी ढाबा भीलटदेव (Bhilatdev) के पास से पुलिस ने गौतम पिता कैलाश को गिरफ्तार कर उससे 19 बीयर जब्त की जिसकी कीमत 3400 रुपए है। इस तरह जिले की पुलिस ने करीब पंद्रह हजार रुपए कीमत की देसी व अंग्रेजी तथा विभिन्न थाना पुलिस ने करीब 7500 रुपए की कच्ची शराब भी जब्त की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!