राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग में भाग लेंगी जिला टीम

Post by: Aakash Katare

इटारसी। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर एवं मास्टर (पुरुष व महिला) क्लासिक पावरलिफ्टिंग एवं  बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2 से 4 सितंबर 20-22 को गीतायान ऑडिटोरियम खमरिया जबलपुर (Auditorium Khamaria Jabalpur) में आयोजित होने जा रही है। जिसमें होशंगाबाद जिला टीम में इटारसी से जगदीश जुनानिया (74 केजी वेट ग्रुप मास्टर 3) एवं मनोज बोहित (74 केजी ग्रुप मास्टर 1) तथा प्रेम नारायण पांडे (83 वेटग्रुप मास्टर 2) एवं महिला वर्ग में होशंगाबाद से पूजा मालवीय (63 केजी वेट ग्रुप मास्टर- वन) में उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 2 सितंबर को सुबह इंटरसिटी से जबलपुर पहुंचेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!