जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 19 मार्च को

होशंगाबाद। अध्यक्ष जिला जल उपयोगिता समिति एवं कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक का आयोजन 19 मार्च को होगा। कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना संभाग इटारसी एवं सचिव जिला जल उपयोगिता समिति आईडी कुमरे (Secretary District Water Utility Committee ID Kumare) ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में तवा जलाशय में वर्तमान में जल भंडारण की स्थिति, ग्रीष्मकालीन फसलों की सिंचाई वर्ष 2021-22 हेतु नहरों से जल प्रवाह संचालन एवं दिनांक निर्धारण सहित अन्य विषयों पर अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा कर निर्णय लिए जायेंगे। उन्होंने जिले के विधानसभा क्षेत्र के विधायकों सहित सर्व संबंधित विभागो के अधिकारियों से बैठक में सादर आमंत्रित किया है।
CATEGORIES Sport Stories