विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले की उत्कृष्ट आशा वीणा धुर्वे सम्मानित

विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले की उत्कृष्ट आशा वीणा धुर्वे सम्मानित

नर्मदापुरम। विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) द्वारा मिशन संचालक, एनएचएम प्रियंका दास (Priyanka Das) ने उन आशा कार्यकर्ताओं को अस्थाई साधनों की पहुंच बढ़ाने हेतु सम्मानित किया।

खासतौर पर संभाग स्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा को प्रथम, द्वितीय व तृतीय सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले से सिवनीमालवा ब्लॉक (Sivanimalwa Block) के ग्राम फरीदपुर की आशा कार्यकर्ता श्रीमती वीणा धुर्वे को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता के अलावा डीसीएम शैलेंद्र शुक्ला, बीसीएम प्रिया पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता श्रीमती वीणा धुर्वे द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए, जिसमें किस प्रकार से उन्होंने परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में लाभार्थियों को सही जानकारी देने व अस्थाई साधनों से जुड़ी गलत धारणाओं के बारे में लाभार्थियों की शंकाओं को दूर करने की जानकारी दी।

श्रीमती प्रियंका दास ने आशा कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया व राज्य की सभी आशा कार्यकर्ताओं से परिवार कल्याण के कार्यक्रम को आगे ले जाने हेतु विशेषकर अस्थाई साधनों के बारे में लाभार्थियों को सही जानकारी पहुंचाने के लिए आव्हान किया। साथ ही साथ आशा हेतु परिवार कल्याण कार्यक्रम पर आशा बुकलेट की लॉचिंग भी मिशन संचालक, एनएचएम द्वारा की गई। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार एवं बीएमओ सिवनी मालवा सहित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आशा कार्यकर्ता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: