जिले की पहली फीचर फिल्म कजरी ओटीटी पर रिलीज

जिले की पहली फीचर फिल्म कजरी ओटीटी पर रिलीज

इटारसी। जिले की पहली फीचर फिल्म (Feature Film) ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर रिलीज (Release) हो गयी है और इसे काफी प्रशंसा भी मिल रही है। सन् 2009 में सीमित साधनों में मुंबई (Mumbai) और मप्र (MP) के कलाकारों को लेकर बनायी गयी इस फिल्म में जिले की उस वक्त की एक बड़ी समस्या गोला-गट्टू की घटना का विषय लेकर नाट्य रूपांतरण किया था।

निर्देशक परेश मसीह (Director Paresh Masih) और कलाकार शरद सिंह (Artist Sharad Singh) की इस फिल्म को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखा जा सकता है। आज श्री मसीह और श्री सिंह ने यहां इटारसी में ईश्वर रेस्टॉरेंट (Ishwar Restaurant) में एक पत्रकार वार्ता में मीडिया (Media) को इसकी जानकारी दी।
निर्देशक परेश मसीह ने बताया कि यह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गयी है, इसे एमएक्स प्लेयर (MX Player), हंगामा (Hungama) और वीआई प्लेटफार्म (Vi Platform) पर देखा जा सकता है। अभिनेता शरद सिंह ने इसमें इंस्पेक्टर (Inspector) का रोल अदा किया है। अभिनेता शरद सिंह ने बताया कि 19 वर्ष की स्ट्रगल के बाद उनको अब बेहतर मुकाम हासिल हुआ है। वे जल्द ही प्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की एक फिल्म में दिखाई देंगे जो फरवरी या मार्च में रिलीज होगी। शरद ने आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैजल खान (Faizal Khan) की कुछ दिनों पूर्व रिलीज हुई फिल्म फैक्ट्री (Film Factory) में मुख्य खलनायक की भूमिका की है जिसे काफी सराहा गया है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म लिट्टी-चोखा (Bhojpuri film Litti-Chokha) भी की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: