नर्मदापुरम। संभागायुक्त (Divisional Commissioner) ने निर्देश दिए की समाचार पत्रों में यदि जिले से संबंधित कोई शिकायत या समस्या प्रकाशित होती है तो उसको प्रॉपर रिस्पांस दिया जाए। संबंधित अधिकारी द्वारा उस शिकायत या समस्या की जांच अवश्य की जाए। उन्होंने कहा कि कमिश्नर कार्यालय (Commissioner’s Office) को मेल से भी यदि कोई शिकायत कर रहा है तो उसकी भी जांच कर समस्या का निराकरण किया जाए।
नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी (Narmadapuram Divisional Commissioner KG Tiwari) ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के मुख्य कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि वे शासकीय आवास में अवैध रूप से रहने वाले एवं कब्जा न छोडऩे वाले व्यक्तियों पर नियम अनुसार सख्त कार्रवाई करें। यह भी देखें कि कोई अधिकारी या कर्मचारी अवैध रूप से तो शासकीय आवास में नहीं रह रहा है।
उल्लेखनीय है कि समय सीमा की बैठक में बताया था कि शासकीय आवास में रिटायरमेंट के बाद भी कुछ लोग कब्जा करके रह रहे हैं और आवास खाली नहीं कर रहे हैं, और ना ही आवास का किराया दे रहे हैं। संभागायुक्त ने ऐसे लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि किराया कर्मचारी की पेंशन से वसूला जाए और रिटायरमेंट (Retirement) के समय एनओसी देने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए की उस अधिकारी या कर्मचारी का शासकीय आवास में कब्जा तो नहीं है। उन्होंने जनजाति कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग के आवासों की भी पड़ताल करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि उनके पास एक से अधिक जिलों का चार्ज है, तो वे नर्मदापुरम में रुकने की तिथि अवश्य बताएं। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के लिए निर्देश जारी किया और कहीं कि सभी विभाग फेस आईडी सिस्टम मशीन लगाए और मशीन पर अपने फेस अटेंडेंस दें। उन्होंने कहा कि जहां सार्थक एप कार्य कर रहा है वहां सार्थक ऐप से अटेंडेंस लिया जाए। उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को हिदायत दी की बैठक में स्वयं आए और बिना वाजिब कारण के अपने किसी असिस्टेंट को ना भेजें।
संभागायुक्त ने बताया कि सविनय सुशासन अभियान आगामी शनिवार को प्रात: 6 बजे से शुरू किया जाएगा। इसके तहत सभी अधिकारी श्रमदान करेंगे, कहीं कचरा डंप है तो उसकी सफाई करेंगे और परिसर को स्वच्छ बनाएंगे। जिस स्कूल में टीचर नहीं आते हैं वहां पर अधिकारी पढ़ाएंगे, उन्होंने निराश्रित मवेशियों के पुनर्वास के संबंध में भी निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि सभी स्वास्थ्य केंद्र समय पर खुलें।
बैठक में संभागायुक्त ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा में कहा कि इस अभियान में जो भी कार्य हाथ में लिए गए हैं उसे समय सीमा में पूरा किया जाए। साथ ही अगले वर्ष जो नवीन कार्य लिए जाएंगे उसकी लिस्टिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों का भुगतान बकाया है उनका भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाए।