Division got new commissioner
संभाग को मिले नये कमिश्नर, कल रिटायर होंगे श्रीवास्तव
इटारसी। राज्य शासन ने नर्मदापुरम संभाग के कमिश्रर पद पर मालसिंह भयडिया (Malsingh Bhayadia) को पदस्थ किया है। भोपाल संभाग में भी प्रमुख सचिव खेल गुलशन बामरा आयुक्त पदस्थ किये गये हैं।
कल 31 अक्टूबर को भोपाल के आयुक्त कविन्द्र कियावत (Commissioner Kavinder Kiyawat) और नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) सेवानिवृत हो रहे हैं।