सिवनी मालवा। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के बैनर तले प्रदेश का सातवा संभागीय आयोजन 23 जुलाई 2023 को एसएनजी ग्राउंड नर्मदापुरम में दोपहर 12 बजे से होगा। इस सम्मेलन में राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की पुरानी वरिष्ठता बहाली सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा चरणबद्ध कार्यक्रम संभागीय अधिवेशन आयोजित किए जा रहे हैं।
संभागीय अधिवेशन में पांच प्रमुख संगठनों के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन, मनोहर दुबे प्रांतीय शिक्षक संघ मध्य प्रदेश, जगदीश यादव राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश, भारत पटेल आजाद अध्यापक शिक्षक संघ एवं राकेश नायक राज्य शिक्षक कांग्रेस मध्यप्रदेश उपस्थित रहेंगे।
ये हैं मांगें 11 सूत्री मांगों में राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग की राज्य के कर्मचारियों की भांति समस्त भुगतान हेतु पेंशन ग्रेजुएटी अर्जित अवकाश का भुगतान आदि में भी प्रथम नियुक्ति ध्यान से सेवा अवधि की गणना की जाए, अध्यापक शिक्षक संवर्ग की अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए।
जिससे संबंधित को परिवार पेंशन का लाभ मिल सके, 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की सेवा भी पूर्ण करने वाले अध्यापक शिक्षकों को क्रमोन्नति समय मान वेतनमान के आदेश जारी किए जाएं, विगत वर्षों में दिवंगत हुए अध्यापक संवर्ग के आश्रित परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण नियमों को शिथिल करते हुए दिए जाए।
अध्यापक शिक्षक संपर्क के दिवंगत या सेवानिवृत्त होने पर राज्य के अन्य कर्मचारियों की भर्ती ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाए, अध्यापक शिक्षक संवर्ग को निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जाए आदि मांगे शासन के समक्ष रखी जाएंगी।
संभागीय अधिवेशन को अशोक कुमार देवराले प्रदेश महामंत्री, राम मोहन रघुवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश पांडे संभागीय अध्यक्ष, महेश कुमार विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम, मजीद खान जिला अध्यक्ष हरदा आदि ने अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है।