संभागीय संयुक्त संचालक ने किया आंगनवाडी का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज परियोजना इटारसी में संभागीय संयुक्त संचालक (नर्मदापुरम) के द्वारा सेक्टर 1 के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 62 एवं सेक्टर 2 के केंद्र 12, 68 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें बच्चों का मासिक शारीरिक माप अभियान अंतर्गत समक्ष में बच्चों का वजन सत्यापन कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अंतर्गत सही स्क्रीनिंग कर, पोषण ट्रैकर में प्रतिदिन 10% के हिसाब से एंट्री हो एवं sam बच्चों को nrc रेफर किए जाने एवं संपर्क में पोषण अनुसार बच्चों का वजन सत्यापित कर समस्त एंट्री की जाकर, फॉलोअप समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त पोषण ट्रैकर में जानकारियां समय पर फीड हो यह भी सुनिश्चित करें। sam से बच्चों को दी जाने वाली आवश्यक दवाइयां की जानकारी ले जाकर चेक की गई न्यूट्री गार्डन की सराहना की गई। इस मौके पर महिला स्वधार केंद्र (शक्ति सदन) न्यास कॉलोनी का निरीक्षण भी किया गया। अधीक्षक एवं समस्त स्टाफ एवं महिलाओं चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना वस्तवार, पूनम मौर्य, मुस्कान संस्था के विक्रम सिंह एवम शक्ति सदन अधीक्षक विशाखा अंजिकर उपस्थित रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!