इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष (West Central Railway Mazdoor Sangh) राजेश पांडे (Rajesh Pandey) ने संकल्प यात्रा के अंतर्गत इटारसी ( Itarsi) मिशन बानापुरा (Banapura) को संज्ञान में रखते हुए सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने इटारसी के गेट नंबर 213 से 223 तक पगढाल (Pagdhal), धरमकुंडी (Dharamkundi), बानापुरा (Banapura), भैरोपुर (Bhairopur), सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के सभी कैडरों के कर्मचारियों से रूबरू होकर मान्यता के चुनाव में तिरंगे झंडे को मजबूत बनाने के लिए गाय पर मोहर लगाने के लिए प्रेरित किया।
महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma) के आह्वान पर पूरे जबलपुर जोन (Jabalpur Zone) में संकल्प यात्रा चरम सीमाओं से आगे बढ़ रही है। आज दोपहर 12 बजे बानापुरा स्टेशन, पगढाल, धर्मकुंडी स्टेशन, इंजीनियरिंग ऑपरेटिंग, ईटीएल एसएनटी के कर्मचारियों से मिलकर आह्वान किया कि हम और हमारा संगठन ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए वचनबद्ध है। भारत सरकार (Government of India) ने ओल्ड पेंशन स्कीम न देकर यूपीएस देने का जो जुमला रेलवे कर्मचारी को दिया है उसके लिए विरोधी संगठन वाह वाही लूट रहा है, लेकिन तिरंगा झंडा संगठन ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) दिलाने के लिए हर समय रेलवे कर्मचारियों के हित में उनके परिवार के हित में कार्य करेगा।
इस दौरान राजेश पांडे के साथ मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, संतोष कुमार एवं हर स्टेशन के सैकड़ों ट्रैकमैन साथियों ने भरपूर योगदान दिया। धरम कुंडी स्टेशन पर 7 किलोमीटर डोलरिया की तरफ पानी की व्यवस्था नहीं है, हर ट्रैकमैन साथी पानी के लिए विवश होता है, त्वरित कार्रवाई करते हुए मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने मंडल के अधिकारियों को जागृत किया और जल्द से जल्द समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।
यूनिट नंबर 7 में लाइट की व्यवस्था नहीं है, तुरंत लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को फोन लगाया, राजेश पांडे ने हर रेलवे कर्मचारियों को अपना मोबाइल नंबर प्रदान किया कि जो भी समस्या हो आप तुरंत मुझे फोन लगाएं और उसका निदान पाएं। बानापुरा एवं धर्मकुंडी स्टेशन पर पानी की व्यवस्था नहीं थी, त्वरित कार्रवाई करते हुए जो नए मकान बन रहे हैं, स्टेशन पर उपस्थित स्टेशन प्रबंधक, पॉइंट्स मैन के लिए पीने के पानी की व्यवस्था वर्तमान में नहीं है, उसको स्टेशन तक पाइप लाइन लगाने के लिए एवं यात्रियों के पेयजल के लिए भी संबंधित अधिकारी से बात करके तुरंत संज्ञान में लेने के लिए कहा गया।