इटारसी। नवोन्मेष प्रशिक्षण 6 से 21 नवम्बर तक शासकीय बालिका प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा (Government Girls Training Center Pawarkheda) में आयोजित किया जा रहा है। कल प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम अरविंद सिंह मौजूद रहे। सुदीप गौर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
पीरामल फाउंडेशन से सुश्री विद्योत्मा एवं सुश्री शिवांगी सिंह के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता शिक्षा के संपूर्ण प्रयास के लिए यह प्रशिक्षण एक गौरवमयी नई उपलब्धि दिलाएगा। आज पूरे देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है जो स्वर्णिम भारत के लिए एक अविस्मरणीय रहेगी निकट भविष्य को देखते हुए विज्ञान विषय के सरलतम उपायों के बारे में यह एक नवोन्मेष प्रयास है।
कार्यक्रम में लगभग 32 प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों के लिए आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, प्रैक्टिकल सुविधा हेतु संदीप सिंह, अश्वनी मालवीय एवं सहयोगी लोक सेवक द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में सीएम राइज पवारखेड़ा विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार शुक्ला एवं संदीप सिह नीखर, राजेश शर्मा प्राचार्य शासकीय एसपीएम विद्यालय होशंगाबाद, आशीष चटर्जी संचालक स्प्रिंग डेल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद की उपस्थिति रही।
संचालन प्रशिक्षण प्रभारी सुदीप गौर ने किया। प्रशिक्षण में बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम के 32प्रतिभागियों ने प्रतिनिधित्व किया।