कल तय होगा, तवा से कब मिलेगा मूंग के लिए पानी

कल तय होगा, तवा से कब मिलेगा मूंग के लिए पानी

होशंगाबाद। किसानों को मूंग फसल के लिए पानी किस तारीख से मिलेगा, यह कल बुधवार को तय होगा।
आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन जायद फसलों मूंग हेतु संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक का आयोजन आज दोपहर 1 बजे आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में किया था किन्तु अब यह बैठक 24 मार्च को दोपहर 2 बजे से होगी। नोडल अधिकारी एवं अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल होशंगाबाद एसके सक्सेना ने बताया कि बैठक में तवा जलाशय में पानी की उपलब्धता, आगामी मूंग फसल हेतु सिंचाई क्षेत्र एवं जल प्रवाह प्रारंभ करने की दिनांक निर्धारण सहित अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर्स, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन मंडल बैतूल, अधीक्षण यंत्री एमपीएसईबी होशंगाबाद, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल होशंगाबाद, संयुक्त संचालक कृषि, कार्यपालन यंत्री तवा, जल संसाधन इटारसी, सिवनीमालवा, सोहागपुर, टिमरनी, हरदा, बैतूल, मुलताई एवं वि./यां.होशंगाबाद भाग लेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!