दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का हुआ निधन

Post by: Poonam Soni

मनोरंजन। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती (Actress Divya Bharti) के पिता ओम प्रकाश भारती का 30 अक्टूबर को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी जानकारी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Director-Producer Sajid Nadiadwala) की पत्नी वर्धा ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ओम प्रकाश भारती की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, हम आपको मिस करेंगे डैड। वर्धा ने जैसे ही ये दुखद खबर सोशल मीडिया पर शेयर की, प्रतीक बब्बर, एली अवराम और रोनित रॉय जैसे सेलेब्स ने हाथ जोडऩे का इमोजी शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि दिव्या की मां मीता भारती का भी चार साल पहले अप्रैल, 2018 में निधन हो चुका है। वह किडनी की बीमारी से पीडि़त थीं। दिव्या के परिवार में अब केवल उनके भाई कुणाल भारती ही बचे हैं।

इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस
साजिद ने 1992 में फिल्म जुल्म की हुकूमत को प्रोड्यूस किया था। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। वो अब तक वक्त हमारा है, जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, हे बेबी, हीरोपंती, 2 स्टेट्स, फैंटम, तमाशा, हाउसफुल-3 जैसी फिल्में बना चुके हैं।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!