- – कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम (Narmadapuram) नगर स्थित दिव्यांग अनुभूति पार्क (Divyang Anubhuti Park) का कायाकल्प किया जाएगा। पार्क में दिव्यांगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाएगी। गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने दिव्यांग अनुभूति पार्क का निरीक्षण कर इस आशय के निर्देश नगर पालिका, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बेहतर कार्य योजना तैयार कर पार्क में कार्य शुरू कराएं। प्राथमिक तौर पर दीवारों की पेंटिग और आवश्यक मरम्मत के काम एक सप्ताह में पूर्ण किए जाएं। विशेषज्ञ से चर्चा कर पार्क के बगीचे का सौंदर्यीकरण के साथ यहां आवश्यक पौधे भी लगाएं। उन्होंने पार्क में लगे कैनोपी को बदलने और उसके स्थान पर बेहतर वैकल्पिक उपाय करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रतिदिन पार्क का निरीक्षण कर कायाकल्प की प्रगति देखेंगे। उन्होंने मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों का ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का भी निरीक्षण कर केंद्र का बेहतर संचालन किया जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र और स्वास्थ्य विभाग के वाहनों के सदुपयोग के संबंध में भी निर्देशित किया। इस दौरान आशीष चटर्जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल, सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय, डॉ राजेश महेश्वरी, डॉ सुनील जैन, प्रभारी सीएमओ प्रशांत जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित कर्मचारी उपस्थित रहे।