Diwali Bajar

दीपावली बाजार: जानिये, कहां क्या मिलेगा आपको

इटारसी। प्रशासन ने दीपावली के लिए बाजार की व्यवस्था तय कर ली है। दीपावली का बाजार पिछले वर्ष की तरह ही लगाया जायेगा। आज से पटाखा बाजार के लिए अधिकारियों के मार्गदर्शन में फ्रेंड्स स्कूल मैदान (Friends School Ground) में सफाई करायी और ले आउट डालने का काम प्रारंभ किया जा रहा है। आज सुबह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) और स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (Sanitation Inspector RK Tiwari) ने पटाखा बाजार के लिए फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान का निरीक्षण किया।

सहयोग करेंगे तो व्यवस्थित होगा दीपावली बाजार

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी (Municipal Administrator Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दीपावली के बाजार की व्यवस्था रहेगी। जहां जो तय किया है, दुकानदारों को वही बैठकर अपना व्यापार करना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार व्यवस्था में सहयोग करेंगे तो दीवाली के बाजार व्यवस्थित तरीके से रहेगा और किसी को कोई परेशानी भी नहीं होगी।

यहां लगायी जाएंगी दुकानें

पटाखा बाजार- फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान

लक्ष्मी जी की मूर्ति, लाई-बताशा, दीये-बाती और अन्य प्रसाद सामग्री, सजावट सामान – गांधी मैदान

फूल-पत्ते केले के पत्ते – नगर पालिका के पीछे वाली रोड पर

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!