मुस्कान बालिका गृह में दिवाली मिलन समारोह मनाया

मुस्कान बालिका गृह में दिवाली मिलन समारोह मनाया

इटारसी। श्री कान्हा फाउंडेशन (Shree Kanha Foundation) संस्क्रति एवं कला विकास संस्था के द्वारा दीपावली मिलन समारोह बालिका मुस्कान गृह में छात्राओं के द्वारा पेंटिग ओर डांसिंग प्रतियोगिता के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों को प्रमाण पत्र और मिष्ठान का वितरण किया गया। श्री कान्हा फाउंडेशन (*Shree Kanha Foundation) की संचालिका एवं अंतरराष्ट्रीय स्वर कोकिला भजन गायक अनीता खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिका गृह की छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से भारत में कोरोना से मुक्त कैसे हो, दूसरा स्वच्छता अभियान, तीसरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए पेंटिंग बनाई। चित्रकला में शिवानी पहले, वर्षा दूसरे तथा पूनम ने तीसरा स्थान पर रही। एकल और सामूहिक नृत्य में पूनम, शिवानी, पलक ओर संगीता ने शानदार प्रस्तुति देते हुए तीसरा स्थान बनाया एकल नृत्य में शिवानी प्रथम और प्रीती ने दूसरा स्थान बनाया। इस अवसर पर श्री कान्हा फाउंडेशन समिति की ओर से बालिकाओं को नवीन वस्त्र, गारमेंट, सेनेटरी नैपकिन, कोरोना बचाव के मास्क सहित मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में आरती भावसार, सरोज चैहान सहित किरण अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही। संचालिका प्रसिद्ध भजन गायक अनीता खंडेलवाल, सदस्य पवन अग्रवाल, कुशल खंडेलवाल, अपूर्वा खंडेलवाल, पलाश खंडेलवाल, नीलेश मालपानी सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!