इटारसी। चैम्पियंस ट्राफी में इंडिया की जीत के साथ ही इटारसी में दीवाली मना ली गई। विजयी चौके के साथ ही पटाखों और आतिशबाजी का सिलसिला प्रारंभ हो गया जो समाचार लिखे जाने तक जारी है। इंडिया की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियंस ट्राफी पर कब्जा किया है। आज दिनभर से क्रिकेट प्रेमी टीवी के सामने से नहीं हटे और मैच का आनंद उठाते रहे।
भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने लोग उसी तरह से सड़कों पर निकल आए, जैसे पाकिस्तान को हराकर अक्सर लोग सड़कों पर आ जाते हैं। देर तक पटाखों की धूम सुनाई देती रही तो लोगों ने आसमान पर आतिशबाजी छोड़कर जीत का जश्न रंगीन बना दिया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कमाल की गेंदबाजी-बैटिंग करते हुए कीवी टीम को घुटने पर ला दिया। भारत की जीत में गेंदबाजी में कुलदीप और वरुण ने कमाल किया तो बैटिंग में रोहित शर्मा छाए रहे। उन्होंने अर्धशतक (76 रन) लगाया।
इंडिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 12 सालों के सूखे को खत्म कर दिया। टीम इंडिया ने दुबई पहले बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक लिया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिक अटैक के बाद रोहित शर्मा (76) की कप्तानी पारी ने कीवी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी।
श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29), केएल राहुल (33 गेंदों में नाबाद 34 रन) और हार्दिक पंड्या (18) ने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना दिया। 49 वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही रविंद्र जडेजा (9) बल्ले से विनिंग रन बना पूरा भारत जश्न में डूब गया। इससे पहले 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।