इटारसी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने कहा है कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए हर कार्य को पूरी लगन के साथ करें। आधे मन से किए गए काम के परिणाम भी मनचाहे प्राप्त नहीं होते हैं। कलेक्टर सिंह मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में आयोजित जनजाति कार्य विभाग की राज्य स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता (State Level Throw Ball Competition) के समापन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने थ्रो बॉल प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को ट्रॉफी एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में एकलव्य विद्यालय केसला के विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई।
प्रतियोगिता में जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग तथा सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में मध्य क्षेत्र की टीम विजेता रही। मध्य क्षेत्र में जिले होशंगाबाद, बुरहानपुर, बैतूल, खण्डवा, भोपाल व श्योपुर की टीम शामिल रही। जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग तथा सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में दक्षिण क्षेत्र की टीम शामिल रही, जिनमें दक्षिण क्षेत्र के जिले मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी, बालाघाट व छिन्दवाडा शामिल रहें। प्रतियोगिता में पूर्व क्षेत्र के जिले अनूपपुर, सीधी, शहडोल व उमरिया, पश्चिम क्षेत्र के जिले खरगोन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बडवानी, व रतलाम ,दक्षिण क्षेत्र के जिले मण्डला, डिण्डोरी, सिवनी, बालाघाट व छिन्दवाडा एवं मध्य क्षेत्र में जिले होशंगाबाद, बुरहानपुर, बैतूल, खण्डवा, भोपाल व श्योपुर की टीम के 192 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभागिता की गई।
कार्यक्रम में उपयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जी पी यादव द्वारा कलेक्टर सिंह को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री प्रभाकर वर्मा एवं आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य वीके लवानिया ने किया। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग चंद्रकांता सिंह (Assistant Commissioner Tribal Affairs Department Chandrakanta Singh) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मदन रघुवंशी एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।