बिना मास्क लगाये लोगों को नहीं दें सामान

बिना मास्क लगाये लोगों को नहीं दें सामान

सिंधी व्यापार महासंघ ने की दुकानदारों से अपील

इटारसी। जो ग्राहक मास्क (Mask) लगाकर नहीं आयेगा, उसे सामान नहीं दिया जाए। दुकानदार खुद भी वैक्सीनेशन करायें, अपने स्टाफ का वैक्सीनेशन (Vaccination) कराएं और अपने यहां आने वाले ग्राहकों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।
इस तरह की अपील लेकर सिंधी व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने दुकान-दुकान जाकर दुकानदारों से अपील की है। संगठन ने व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, नियमित रूप से मास्क पहने रहने, बिना मास्क बाजार आ रहे उपभोक्ताओं को सामान न देने और किसी भी हाल में अपनी दुकानों पर भीड़ एकत्र ना करने का अनुरोध किया है।

विधायक का आभार
सिंधी व्यापार महासंघ ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) एवं स्थानीय नगर प्रशासन का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इटारसी शहर के व्यापार को सहज और सरल बनाने हेतु व्यापारी संगठन द्वारा की गई मांगों पर गंभीरता से संज्ञान लिया और शहर के व्यापार को सहज और सरल बनाने  में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अब संपूर्ण जिले के समान ही इटारसी का व्यापार भी सुचारू रूप से चलता रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!