सड़क पर बैठे पशुओं से दुर्घटनाएं न हो यह सुनिश्चित किया जाए– कमिश्नर श्रीवास्तव

सड़क पर बैठे पशुओं से दुर्घटनाएं न हो यह सुनिश्चित किया जाए– कमिश्नर श्रीवास्तव

होशंगाबाद। नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) ने संभाग के तीनो जिले हरदा, बैतूल एवं होशंगाबाद के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों पर बैठे पशुओ से दुर्घटना न हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि इस हेतु नगर पालिका अधिकारी प्रत्येक दिवस हाका गैंग के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रमुख मार्गो से पशुओं को हटाकर गौशालाओं अथवा उचित स्थानों पर रखने की व्यवस्था की जाए। कमिश्नर श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि भविष्य में पशुओं के कारण यदि किसी भी प्रकार की गंभीर दुर्घटना होती है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सड़क पर बैठे पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त आदेश जारी किये हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!